Crime: सीतापुर जिले के रामकोट क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो किशोरों की जान चली गई। इंदिरा नगर निवासी 16 वर्षीय राजकुमार और 15 वर्षीय सौरभ शादी समारोह में बैंड बजाने के बाद साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर कटीली पेपर मिल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया।
हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों किशोर पड़ोसी थे और अक्सर शादी या अन्य आयोजनों में काम कर अपने परिवार की मदद करते थे।
इस हादसे से परिवारों में कोहराम मच गया है। रामकोट थाना प्रभारी राजेश राय ने जानकारी दी कि कटीली चौकी प्रभारी शिव बहादुर सिंह ने ट्रक को मौके से जब्त कर लिया है। फिलहाल, ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।