UP: लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर रौनाही के मंगलसी चौराहे के पास एक भूसे से भरा ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में ट्रक में लदा सैकड़ों कुंतल भूसा सड़क पर फैल गया, जिससे हाईवे की एक लेन पूरी तरह से बाधित हो गई और कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोग कई घंटे तक तेज धूप में फंसे रहे। मौके पर पहुंची रौनाही पुलिस ने क्रेन मंगवाकर ट्रक और भूसे को हटाने का काम शुरू किया। थानाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव के अनुसार, हादसा सुबह करीब 9:45 बजे हुआ। एक लेन पर अभी भी जाम है, हालांकि दूसरी लेन से यातायात धीरे-धीरे चालू है।