UP Board Result : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम इस सप्ताह के अंत तक जारी होने की संभावना है। संभावित तिथि 25 या 26 अप्रैल मानी जा रही है।
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पहले ही 2 अप्रैल को पूरा कर लिया गया था, और अब परिणामों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है। इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 54,37,233 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 51,34,725 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, यानी उपस्थिति दर रही 94.44%। वहीं, 3,02,508 छात्र अनुपस्थित रहे, जो कुल का 5.56% है।
तीन करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का हुआ मूल्यांकन:-
परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 19 मार्च से आरंभ हुआ था, जिसे 2 अप्रैल तक समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया था। इसके लिए पूरे राज्य में 261 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। इनमें से 236 केंद्रों पर 31 मार्च तक मूल्यांकन पूरा कर लिया गया था, जबकि बचे हुए 25 केंद्रों पर शेष 49,194 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन मंगलवार को सम्पन्न हुआ। इन 25 में से 24 केंद्रों पर मूल्यांकन पूरी तरह समाप्त हो चुका है।
जल्द जारी होगा परिणाम:-
अब जबकि मूल्यांकन और परिणाम संकलन का काम अंतिम चरण में है, यूपी बोर्ड जल्द ही हाईस्कूल और इंटर के छात्रों को उनका इंतजार खत्म कर सकता है। आधिकारिक घोषणा यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर जल्द ही देखने को मिल सकती है।