UP: आगरा में जननी सुरक्षा योजना (JSY) के तहत बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, योगी सरकार में भ्रष्टाचार और धांधली अपने चरम पर है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भाजपा राज में ऐसा कमाल है कि, कहीं एक पिता के 37 वोटर बनाए जाते हैं, तो कहीं एक महिला साल में 3 से 5 बार बच्चों को जन्म देती है। असल में ये सब योजना की राशि हड़पने का खेल है, जिसमें शासन और प्रशासन की मिलीभगत है।

क्या है मामला?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, आगरा के फतेहाबाद सीएचसी में गीता देवी नाम की महिला के नाम पर 6 महीनों में 10 प्रसव दिखाए गए और उसके खाते में 14,000 रुपये भेजे गए। इसी तरह आरती नाम की महिला के नाम पर 3 फर्जी प्रसव दिखाकर 4,200 रुपये खाते में डाले गए। ऐसी ही 20 से अधिक महिलाओं के नाम पर लगातार फर्जीवाड़ा किया गया।

ऑडिट रिपोर्ट का खुलासा:-
वर्ष 2021 से 2024 तक की ऑडिट रिपोर्ट में 38.95 लाख रुपये का फर्जी भुगतान पाया गया। अकेले फतेहाबाद सीएचसी में 19.65 लाख रुपये की गड़बड़ी उजागर हुई है। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि, मामले में पांच लोगों पर केस दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस अन्य दोषियों की तलाश कर रही है और गबन की गई राशि की वसूली भी की जाएगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *