Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए भीषण आतंकी हमले में कम से कम 26 पर्यटकों की जान चली गई और दर्जनों घायल हो गए। यह हमला बाइसारन घाटी में हुआ, जिसे “मिनी स्विट्ज़रलैंड” के नाम से जाना जाता है। हमलावरों ने करीब से गोलीबारी की, जिससे यह हाल के वर्षों में नागरिकों पर सबसे घातक हमलों में से एक बन गया।
जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमला का लाइव वीडियो
#पहलगाम #Pahalgam #wewantrevenge #kashmirattack #hirunkit pic.twitter.com/opFugDnfSk— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) April 23, 2025
हमले के बाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 23 अप्रैल को श्रीनगर में पुलिस नियंत्रण कक्ष के बाहर एक श्रद्धांजलि समारोह में भाग लिया, जहां उन्होंने मृतकों को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी उपस्थित थे। शाह ने पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय का आश्वासन दिया और कहा कि दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की और न्याय सुनिश्चित करने का वादा किया। उन्होंने सऊदी अरब की अपनी यात्रा को संक्षिप्त कर भारत लौटने का निर्णय लिया। इस हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी निंदा हुई है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस कृत्य की भर्त्सना की और भारत के प्रति समर्थन व्यक्त किया।