Kesari 2: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने लौटे हैं अपनी नई फिल्म ‘केसरी 2’ के साथ। पहले दिन से ही चर्चा में रही यह फिल्म मंगलवार को और भी ज्यादा सुर्खियों में आ गई जब मल्टीप्लेक्स चेन ने इसके टिकट्स की कीमतों में भारी छूट दी।

🎟️ टिकट की कीमत घटी, दर्शकों की भीड़ बढ़ी
मंगलवार को ‘ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे’ ऑफर के तहत पीवीआर, आईनॉक्स जैसे सिनेमाघरों में टिकट की कीमत ₹99 से ₹149 के बीच रखी गई। इस ऑफर का फायदा दर्शकों ने खूब उठाया और थिएटरों में अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली।

📈 कमाई में दिखा फर्क
जहां सोमवार तक फिल्म की कमाई सामान्य थी, वहीं मंगलवार को अचानक उछाल देखा गया। ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार, सस्ती टिकटों की वजह से दर्शकों की संख्या में इजाफा हुआ और फिल्म ने सिर्फ एक दिन में लगभग ₹6 करोड़ की कमाई कर ली।

🎥 फिल्म की कहानी और दमदार अभिनय
‘केसरी 2’ में एक बार फिर भारतीय सिपाहियों की वीरगाथा को दिखाया गया है। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और इसमें अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। दर्शकों को फिल्म की कहानी, देशभक्ति का जज्बा और दमदार डायलॉग्स काफी पसंद आ रहे हैं।

 क्या यह ट्रेंड बनेगा नया फॉर्मूला?
अब सवाल यह है कि क्या टिकटों में छूट देना फिल्मों की कमाई बढ़ाने का नया फॉर्मूला बन जाएगा? अगर दर्शकों की प्रतिक्रिया ऐसी ही बनी रही तो संभव है कि आने वाले दिनों में और भी फिल्में इसी रणनीति को अपनाएं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *