Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर ज़िले में सेना और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक भारतीय सेना का जवान शहीद हो गया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है और सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है।गुरुवार की सुबह सुरक्षाबलों को उधमपुर के जंगलों में संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सेना ने भी मोर्चा संभाला।
शहीद जवान की शहादत
मुठभेड़ के दौरान एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सेना ने अभी तक शहीद जवान की पहचान सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
इलाके में तनाव का माहौल
घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अतिरिक्त सुरक्षाबलों को मौके पर तैनात किया गया है, और मुठभेड़ क्षेत्र से सटे सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। साथ ही, ड्रोन और स्निफर डॉग्स की मदद से आतंकियों की तलाश की जा रही है।