PahalgamTerroristAttack: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई, जबकि दर्जनों घायल हैं। इस हादसे के बाद देश में जहां शोक की लहर है, वहीं सियासत भी तेज हो गई है।
संजय राउत का तीखा हमला
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के प्रमुख नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इस आतंकी हमले के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने सीधे तौर पर गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा:”गृह मंत्री अमित शाह देश पर मेहरबानी करें और इस्तीफा दें। वे सुरक्षा व्यवस्था में पूरी तरह से फेल हो चुके हैं।”
“24 घंटे राजनीति, सुरक्षा की अनदेखी”
राउत ने आरोप लगाया कि गृह मंत्रालय सरकार बनाने-गिराने, विपक्ष के नेताओं को जेल में डालने और विधायक खरीदने में व्यस्त है, जबकि देश की सुरक्षा को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि सेना की दो लाख खाली पदों पर भर्ती क्यों नहीं की जा रही।
“हमलावरों की पहचान, लेकिन तैयारी नाकाफी”
सुरक्षा एजेंसियों ने तीन संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं, और तलाशी अभियान पूरे क्षेत्र में जारी है। इसके बावजूद राउत ने कहा कि:“सरकार पहले से खतरे को जानती थी, फिर भी कोई ठोस तैयारी नहीं की गई।”