Terror Attack: भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में एक बार फिर से तनाव काफी बढ़ गया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़े कदम उठाए हैं, जिनका सीधा असर पाकिस्तान पर देखा जा रहा है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर फायरिंग की गई है, जिसका भारतीय सेना ने सख्त जवाब दिया है।
भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की सेना ने एलओसी के कुछ हिस्सों में गोलीबारी की, लेकिन भारत ने उसी तीव्रता के साथ जवाब दिया। राहत की बात यह है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस दौरान भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा करेंगे। वे जल्द ही उधमपुर और श्रीनगर की यात्रा पर जा सकते हैं, जहां वे सुरक्षा अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
भारत के सख्त कदमों से पाकिस्तान घबराया
भारत ने पहलगाम हमले के बाद सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया है, जिससे पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हो सकता है। इसके अलावा भारत ने अटारी बॉर्डर को बंद करने का फैसला किया है और पाकिस्तानी नागरिकों के वीज़ा पर रोक लगा दी है। साथ ही, भारत में पाकिस्तान का आधिकारिक एक्स (Twitter) अकाउंट भी बैन कर दिया गया है।
पाकिस्तान ने कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में LOC पर रात में की गोलीबारी, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब। 3 घंटे तक चली सीमा पार की गोलीबारी में 3-4 पाकिस्तानी सैनिक मारे गये। (सूत्र) #Pakistan #PahalgamTerroristAttack #GetOutRavi #Pahalgam #pahalgamattack #wakeupmuslim #ifkgbg pic.twitter.com/5IRO7N9R9v
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) April 25, 2025
पाकिस्तान ने भी उठाया कदम, एयर स्पेस किया बंद
भारत के इन कड़े फैसलों के जवाब में पाकिस्तान ने भी अपनी एयर स्पेस भारत के लिए बंद कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान ने सीमा पर अपनी सैन्य तैनाती भी बढ़ा दी है। वहीं, भारतीय सेना पूरी तरह सतर्क है और अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। गौरतलब है कि पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।