Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना सतर्क हो गई है और लगातार कार्रवाई कर रही है। अब इस हमले को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। जांच में पता चला है कि, इस हमले की साजिश लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद ने रची थी। बताया जा रहा है, कि इस हमले को लेकर पहली बैठक फरवरी महीने में हुई थी, जिसमें हमले की रूपरेखा तैयार की गई।
सैफुल्लाह ने पांच आतंकियों को इस हमले के लिए तैयार किया था। इसके बाद मार्च में मीरपुर में एक और बैठक आयोजित हुई, जिसमें सभी आतंकी फिर से एकत्रित हुए और अंतिम योजना को अंजाम देने का खाका तैयार किया गया। खास बात यह है कि, इस हमले में पाकिस्तान की भूमिका भी उजागर हुई है। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि, पाकिस्तानी सेना ने इन आतंकियों को समर्थन और सहयोग प्रदान किया था।
हमले की साजिश कैसे बनी?
लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद ने फरवरी में एक गुप्त बैठक बुलाई थी, जिसमें अबू मूसा, इदरीस शाहीन, मोहम्मद नवाज, अब्दुल रफा रसूल और अब्दुल्ला खालिद जैसे आतंकी शामिल हुए। इसके बाद मीरपुर में अगली बैठक हुई, जहां पहलगाम को निशाना बनाने की विस्तृत योजना तैयार की गई।
पहलगाम हमले का पाक कनेक्शन –
अब पहलगाम हमले का पाक कनेक्शन भी सामने आ गया है। बताया जा रहा है कि, इस प्लानिंग के बाद लश्कर का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह पाकिस्तानी सेना के कैंप पहुंचा जहाँ बहावलपुर स्थित हेडक्वार्टर में पाकिस्तानी सेना के कर्नल ने उसका स्वागत किया। इसकी कई तस्वीरें भी सामने आयी हैं। वहीँ 18 अप्रैल को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर स्थित रावलकोट में एक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ था, जिसमें सैफुल्लाह के साथ पांचों आतंकी भड़काऊ बयान देते हुए नजर आए थे। इसका वीडियो भी सामने आया है।