फोटो : अमर उजालाफोटो : अमर उजाला

Pahalgam terror attack: शुक्रवार को जुमा की नमाज़ के बाद देशभर में मुस्लिम समुदाय ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा स्थित आसिफी मस्जिद से शुरू हुए प्रदर्शन में मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने पाकिस्तान को “पापिस्तान” कहते हुए उसकी नीतियों की आलोचना की और कहा कि वह भारत में हिंदू-मुस्लिम एकता को तोड़ना चाहता है।

प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान का झंडा जलाकर विरोध जताया और देशभर में अमन और शांति की दुआ मांगी। मस्जिदों में दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई और पाकिस्तान व इसराइल को आतंकी देश घोषित करने की मांग की गई।

टीले वाली मस्जिद में भी बड़ी संख्या में नमाज़ी काली पट्टी बांधकर पहुंचे और मौलाना फजले मन्नान रहमानी ने कहा कि कोई भी मजहब निर्दोषों की हत्या की इजाज़त नहीं देता। वहीं शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे सिबतैन नूरी ने POK में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की मांग की और निर्दोष मुसलमानों को निशाना बनाने वालों पर सख़्त कदम उठाने की बात कही। विरोध प्रदर्शन में कई धर्मगुरु, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक नेता भी शामिल हुए।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *