उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आज दिनांक 31 मई 2021 को जिला कार्यालय स्थित नगला दीना भोलेपुर फतेहगढ़ पर डिजिटल धरना प्रदर्शन कर तीन मांगे रखी गईं। जिला उपाध्यक्ष रमेश कठेरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी द्वारा फर्जीवाड़ा कर कोराना काल में अपने भाई को विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्त करा दिया गया जो इस सरकार के भ्रष्टाचार का एक जीता जागता उदाहरण है। कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार के इस कृत्य की घोर निंदा करती है।
जिला महासचिव अभय यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक यूपी बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षा कराने को लेकर निर्णय नहीं लिया गया है जिससे इन छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।

(1) उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए, क्योंकि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने भाई को फर्जी तरीके से सरकारी नौकरी दिलवाई। (2) कोरोना महामारी की व्यापकता को देखते हुए इंटरमीडिएट की परीक्षा छात्र-छात्राओं को कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद ही कराई जाए।

(3) उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव मे कोविड़-19 से शिक्षकों की हुई मौत की संख्या में फर्जीवाड़ा। कांग्रेस पार्टी उपरोक्त मांग करती है।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष अनीस सिंह, जिला महासचिव कृष्ण गोपाल मिश्रा, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अनुपमा शर्मा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम तिवारी, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष खालिद उस्मानी, संतोष गुप्ता, फाजिल खान ,अखलाक खान, सुमित यादव ,बढ़पुर ब्लाक अध्यक्ष समीर शाह मोहम्मद, अजीत कठेरिया, आदिल, हरिकिशन, धीरेंद्र सिंह ,संध्या चैहान, रत्नेश शुक्ला , आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *