लखनऊ: लॉकडाउन में एक ओर जहां आम जनता तक फल और सब्जियां नहीं पहुंच पा रही है तो वहीं इन सब्जियों को उगाने वाला किसान भी परेशान है. इंदौर शहर के समीप गौतमपुरा में ही एक किसान को अपनी चार लाख की फसल पर ट्रैक्टर चलाना पड़ा. लॉकडाउन लगने की वजह से उसकी सब्जियां नहीं बिक पा रही थीं जिसके कारण उसने खुद फसल नष्ट कर दी.
डेढ़ लाख रुपए खर्च कर तैयार हुई थी फसल
किसान महेश भूत ने मार्च में खेत में लौकी की फसल लगाने की शुरुआत की थी. उसे उम्मीद थी कि आने वाले दिनों में फसल तैयार होने पर उसे अच्छा मुनाफा मिलेगा. लेकिन फसल की बोवनी के कुछ दिनों बाद ही लॉकडाउन लग गया. जब तक किसान की फसल तैयार होती, तब तक शहर में मंडिया भी बंद हो गईं. किसान ने दो बार लौकी की फसल को बेचने के लिए इंदौर की सब्जी मंडी ले भी गया, लेकिन नहीं बिकी. इसके बाद उसने इंदौर ले जाई गई सब्जी लोगों को मुफ्त में ही बाट दी. साथ ही किसान ने गांव में भी यह संदेश पहुंचाया की जिसे भी लौकी चाहिए वह मुफ्त में उनके खेत से ले जा सकता है. लोगों ने भी जमकर लौकी खाई, लेकिन फसल इतनी जबरदस्त थी कि काफी सारी लौकी अभी भी बच गई. खेत में ही सड़ने लगी थी.