POK: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में शनिवार को झेलम नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे मुजफ्फराबाद और आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। स्थानीय मस्जिदों से आपातकालीन चेतावनियां जारी कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारत पर आरोप लगाया है कि, उसने अनंतनाग क्षेत्र से बिना पूर्व सूचना के अधिक मात्रा में पानी छोड़ा, जिससे नदी का जलस्तर चकोठी से लेकर मुजफ्फराबाद तक तेजी से बढ़ा। हट्टियां बाला, घारी दुपट्टा और मझोई गांवों में डर का माहौल बना हुआ है।

विशेषज्ञों ने दी गंभीर चेतावनी:- 
जल विशेषज्ञों का कहना है कि, यदि पानी छोड़ने का यह कदम जानबूझकर उठाया गया है, तो इससे 1960 की सिंधु जल संधि को गहरी क्षति पहुंच सकती है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल समझौते को निलंबित करने के निर्णय के चलते दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है।

पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस किया बंद:- 
इस बीच पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है। इसके मद्देनजर भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइनों को अतिरिक्त भोजन, पानी और दवाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। यात्रा समय बढ़ने के कारण यात्रियों को यात्रा से पहले इसकी सूचना देना अनिवार्य किया गया है। साथ ही विशेष जरूरतों वाले यात्रियों को शाकाहारी भोजन या मेडिकल डाइट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *