PM ‘Mann Ki Baat’: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पहलगाम आतंकी हमले पर एक बार फिर गहरा दुख जताते हुए कहा कि इस दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि हर भारतीय का खून आतंक की इन घटनाओं को देखकर खौल रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि जब कश्मीर में शांति और लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, पर्यटन चरम पर था, तभी देश के दुश्मनों ने यह कायराना हमला किया।
उन्होंने कहा कि आज 140 करोड़ भारतीयों की एकता ही देश की सबसे बड़ी ताकत है। इस मुश्किल घड़ी में हमें अपनी इच्छाशक्ति और संकल्प को और मजबूत करना होगा। पीएम ने भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवारों को न्याय मिलेगा और दोषियों को कठोरतम सजा दी जाएगी।
दुनिया भी भारत के साथ:-
प्रधानमंत्री ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद दुनियाभर के नेताओं ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं और आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़े होने का संकल्प जताया है। उन्होंने कहा कि यह वैश्विक समर्थन आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत करेगा।
बिहार की धरती से भी दिया था कड़ा संदेश:-
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की एक जनसभा से भी आतंकियों को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि भारत हमलावरों को खोज निकालेगा और उन्हें पृथ्वी के अंतिम छोर तक सजा देगा। उन्होंने दोहराया कि भारत की आत्मा को आतंकवाद कभी नहीं तोड़ सकता और दोषियों को उनकी सोच से भी बड़ी सजा मिलेगी। पीएम मोदी ने कहा, 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति आतंक के आकाओं की कमर तोड़ देगी, अब वक्त आ गया है जब आतंकियों की बची-खुची जमीन भी मिट्टी में मिलाई जाएगी।