Lucknow: सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वेलरी शॉप में एक व्यक्ति ग्राहक बनकर आया और मौका पाते ही सोने का झाला चुरा कर भाग निकला। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चौक निवासी दीपू वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि, वह अर्जुनगंज में हनुमान मंदिर के सामने ‘न्यू बाला जी ज्वेलर्स’ नाम से दुकान चलाते हैं। शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे एक युवक ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुआ और सोने का झाला दिखाने को कहा।
दीपू वर्मा ने जब उसे झाला दिखाया, तो उसने और आभूषण दिखाने की मांग की। जैसे ही दुकानदार अन्य सामान निकालने लगा, आरोपी युवक सोने का झाला लेकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद दीपू वर्मा ने तत्काल सुशांत गोल्फ सिटी थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।