पुरवा, उन्नाव: माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आज घोषित परीक्षा परिणाम ने छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ा दी। ठाकुरखेड़ा स्थित ज्ञान गौरव शिक्षण संस्थान ने इस वर्ष भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सम्मानजनक उपलब्धि हासिल की। हाई स्कूल परीक्षा में संस्थान के छात्र प्रशांत दीक्षित ने 94.5% अंक प्राप्त कर जिले में 9वां स्थान अर्जित किया।

 

इसी संस्थान की छात्रा प्रगति सोनी ने 93.6%, आमोद ने 92%, प्रियांशी ने 91% तथा राज चौधरी ने 89.3% अंक प्राप्त किए। सफल छात्रों का उत्साह देखने लायक रहा, और परिजनों ने मिठाई खिलाकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया। विद्यालय परिवार में छात्रों की सफलता से जबरदस्त उत्साह का माहौल है।

विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित सरस्वती शिव विद्या मंदिर, खानपुर ने भी पिछले वर्षों की परंपरा को जारी रखते हुए इस बार भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। हाई स्कूल के छात्र कमल ने 88.16%, प्रांजुल ने 85.16%, आयुष ने 86% और अनीशा ने 88.83% अंक प्राप्त कर विद्यालय और अभिभावकों का गौरव बढ़ाया। विद्यालय के प्रबंधक विन्देश कुमार शुक्ल ने बताया कि सीमित संसाधनों के बावजूद छात्रों ने कड़ी मेहनत से यह सफलता प्राप्त की है।

इसी प्रकार, राम प्रसाद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा नंदनी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 88.8% अंक अर्जित किए, जबकि उसी विद्यालय के छात्र दीपांशु ने हाई स्कूल परीक्षा में 91.3% अंक प्राप्त कर स्कूल और परिजनों का नाम रोशन किया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *