UP: प्रयागराज के शिक्षा निदेशालय में रविवार सुबह अचानक भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेज थी कि स्कूलों और एडेड संस्थानों से जुड़ी करीब 5000 से ज्यादा महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
रविवार को बंद था दफ्तर, फिर कैसे लगी आग?
सुबह निदेशालय के एक कमरे से धुआं उठता देखा गया। चूंकि रविवार को कार्यालय बंद रहता है, इसलिए तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कागजों के ढेर के कारण आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते कमरा नंबर 14 और 15 में रखी हजारों फाइलें स्वाहा हो गईं।
अब तक आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं
फायर ब्रिगेड टीम के मुताबिक, आग बुझाने के दौरान बिजली के तारों में करंट आने से कई बार मुश्किलें बढ़ीं। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आग लगने की असली वजह या किसी संभावित साजिश का पता लगाया जा सके। जली फाइलों में स्कूलों के ट्रांसफर, वित्तीय लेनदेन और अन्य प्रशासनिक रिकॉर्ड शामिल थे। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही नुकसान और आग के पीछे की सच्चाई का खुलासा हो सकेगा।