उत्तर प्रदेश: बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के राजनीतिक प्रतिद्वंदी और सपा नेता गुलशन यादव के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। गुलशन यादव पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए करीब 7 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया गया है।
Also Read This: कोलकाता: होटल में लगी भीषण आग-15 की मौत, जांच के लिए SIT का गठन
प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी के आदेश के अनुसार, गुलशन यादव की 7 करोड़ 15 हजार 502 रुपये की संपत्ति को कुर्क किया जाएगा. इसमें यादव के लग्जरी वाहन, आवासीय जमीन और अन्य चल-अचल संपत्ति आदि शामिल है.
2022 में राजा भैया के खिलाफ लड़ा था चुनाव
2022 के विधानसभा चुनाव में कुंडा विधानसभा से गुलशन यादव ने राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ा था. पहले गुलशन यादव को राजा भैया का करीबी माना जाता था, लेकिन 2017 के बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़ गईं. इसके बाद गुलशन यादव ने 2022 में राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ा, हालांकि उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था.