Lucknow: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर चिंता जताते हुए सभी राजनीतिक दलों से एकजुट होने का आह्वान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर अपनी बात रखते हुए बयानबाजी और राजनीतिक लाभ के लिए पोस्टरबाजी से बचने की सलाह दी है।

बीएसपी उतरेगी सड़कों पर, सपा-कांग्रेस को चेतावनी:-

मायावती ने लिखा कि पहलगाम हमले जैसे गंभीर मामलों में राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों को सरकार के साथ खड़े रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की राजनीति से लोगों के बीच भ्रम की स्थिति बनती है, जो देशहित में नहीं है। एक अन्य पोस्ट में मायावती ने सपा और कांग्रेस को चेताते हुए कहा कि इस संवेदनशील मसले में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता है, तो बीएसपी सड़कों पर उतर कर विरोध करेगी।

देश में रोष, जवाबदेही तय हो: मायावती:-

मायावती ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर किए गए इस हमले से पूरा देश स्तब्ध है। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि पर्यटन के सीजन में ऐसे संवेदनशील स्थान पर सुरक्षा की कमी क्यों रही। लोगों में भारी आक्रोश है और इसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि इस दुखद घटना को राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का विषय न बनाकर केंद्र सरकार को ऐसे ठोस कदम उठाने चाहिए, जिनसे भविष्य में देश में कहीं भी ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *