Lucknow: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर चिंता जताते हुए सभी राजनीतिक दलों से एकजुट होने का आह्वान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर अपनी बात रखते हुए बयानबाजी और राजनीतिक लाभ के लिए पोस्टरबाजी से बचने की सलाह दी है।
1. पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए, ना कि इसकी आड़ में पोस्टरबाजी व बयानबाजी आदि के जरिए घिनौनी राजनीति की जानी चाहिए, क्योंकि इससे लोगों में कन्फ्यूज़न पैदा हो रहा है, जो देशहित में ठीक नहीं। (1/2)
— Mayawati (@Mayawati) April 30, 2025
बीएसपी उतरेगी सड़कों पर, सपा-कांग्रेस को चेतावनी:-
मायावती ने लिखा कि पहलगाम हमले जैसे गंभीर मामलों में राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों को सरकार के साथ खड़े रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की राजनीति से लोगों के बीच भ्रम की स्थिति बनती है, जो देशहित में नहीं है। एक अन्य पोस्ट में मायावती ने सपा और कांग्रेस को चेताते हुए कहा कि इस संवेदनशील मसले में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता है, तो बीएसपी सड़कों पर उतर कर विरोध करेगी।
2. साथ ही, इस प्रकरण में भारतीय संविधान के निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का भी अपमान कतई ना किया जाए। ख़ासकर सपा व कांग्रेस को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए, वरना बीएसपी इनके विरुद्ध सड़कों पर भी उतर सकती है। (2/2)
— Mayawati (@Mayawati) April 30, 2025
देश में रोष, जवाबदेही तय हो: मायावती:-
मायावती ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर किए गए इस हमले से पूरा देश स्तब्ध है। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि पर्यटन के सीजन में ऐसे संवेदनशील स्थान पर सुरक्षा की कमी क्यों रही। लोगों में भारी आक्रोश है और इसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि इस दुखद घटना को राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का विषय न बनाकर केंद्र सरकार को ऐसे ठोस कदम उठाने चाहिए, जिनसे भविष्य में देश में कहीं भी ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।