Weather: उत्तर प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और गरज-चमक का सिलसिला जारी रह सकता है। इन हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है, जिससे अधिकतम तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है।
मौसम में बदलाव की वजह क्या है?
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, वर्तमान में शुष्क हवाएं दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से लेकर केरल तक सक्रिय है, जिसके प्रभाव में उत्तर प्रदेश का अधिकांश हिस्सा आ रहा है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आ रही पूर्वी हवाएं और दक्षिण-पश्चिमी हवाएं टकरा रही हैं, जिससे एक चक्रवाती स्थिति बन रही है। इसके परिणामस्वरूप राज्य में मौसम अस्थिर बना रहेगा।
किन जिलों में हो सकती है गरज-चमक और वज्रपात?
प्रदेश के कई जिलों में गरज, चमक और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है, जिनमें शामिल हैं: लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, कानपुर, आजमगढ़, मिर्जापुर, जौनपुर, बरेली, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, बहराइच, गाजियाबाद, नोएडा, सहारनपुर, अयोध्या और आसपास के अन्य जिले।