Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आजमगढ़ से आ रही एक रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। यह घटना चोलापुर थाना क्षेत्र में एक ओवरब्रिज के पास हुई। बताया जा रहा है कि, बस का इंजन ओवरहीट हो गया था, जिससे धुआं निकलने लगा। चालक को जैसे ही खतरे का अंदेशा हुआ, उसने तुरंत सभी यात्रियों को बस से नीचे उतरने का निर्देश दिया।
चालक की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया और सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए। कुछ ही पलों में बस पूरी तरह आग की चपेट में आ गई और सड़क पर जलने लगी। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। स्थानीय नागरिकों ने यात्रियों की मदद की और उन्हें जरूरी सहायता पहुंचाई।
हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन कई लोगों का सामान जलकर नष्ट हो गया, क्योंकि वे जल्दबाजी में सामान नहीं निकाल पाए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों की सतर्कता और चालक की समझदारी से यह हादसा एक बड़ी त्रासदी बनने से बच गया।