लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चिनहट मटियारी में शुक्रवार सुबह एक प्लास्टिक गोदाम में आग लग गई। आग की चपेट में आने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की 7 गाड़ियों ने ढाई घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सुबह-सुबह इलाके में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से लोगों को दूर किया। पुलिस के मुताबिक हादसे में कोई हताहत नहीं है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: आग के गोले में तब्दील हुई परिवहन निगम की 3 लग्जरी बसें
कबाड़ मंडी में लगी आग, 35 दुकानें राख…
वहीं, इससे पहले लखनऊ के मड़ियांव के केशवनगर में स्थित कबाड़ मंडी में अचानक आग लग गई। मंडी से तेज लपटें व धुआं निकलता देख लोगों की भीड़ जुट गई। तत्काल पुलिस व फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को दूर किया. करीब नौ दमकल की गाड़ियों ने आग पर दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया। पुलिस के मुताबिक, हादसे में 35 दुकानें जलकर राख हो गईं। वहीं दुकानदारों ने आरोप लगाया कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।