लखनऊ। अलीगढ़ में राशन की दुकानों से कालाबाजारी की घटनाएं नहीं रूक रही हैं। इगलास तहसील की मंडी में सरकारी राशन का 35 कट्ठा गेहूं बेचते हुए पूर्ति निरीक्षक ने गुरुवार को पकड़ लिया।जब पकड़े गए राशन की जांच की गई तो कालाबाजारी का मामला सामने आया। वहीं दोषियों के खिलाफ थाना इगलास में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
मंडी में बेचने को आया था सरकारी गेंहू
इगलास की मंडी में जब कालाबाजारी कर बिक्री को लाए गए गेहूं की जानकारी नायब तहसीलदार प्रवेश कुमार को मिली तो वो पूर्ति निरीक्षक के साथ मंडी पहुंच गए। इस दौरान मंडी में खड़े ट्रैक्टर में उन्हें सरकारी राशन का 35 बोरा गेहूं मिला। इस संंबध में पूर्ति निरीक्षक नूर फातिमा ने सिंकदरपुर के राशन विक्रेता का स्टॉक चेक किया। स्टॉक में राशन का गेहूं कम पाया गया। नूर फातिमा ने कहा कि कालाबाजारी के लिए लाया गया राशन का गेहूं सिकंदरपुर के राशन डीलर दुर्जन सिंह का है।
थाने में मुकदमा दर्ज
इस संबंध में राशन डीलर दुर्जन सिंह के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी गई है। राशन डीलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। वहीं थाना इगलास में राशन डीलर दुर्जन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।https://gknewslive.com