लखनऊ। दुनियाभर में आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे 1972 के बाद से हर साल 5 जून को मनाया जाता है। साल 2021 के विश्व पर्यावरण दिवस का थीम है, पारिस्थितिक तंत्र पुनर्बहाली इसका मतलब है पृथ्वी को एक बार फिर से अच्छी अवस्था में लाना। विश्व पर्यावरण दिवस के दिन पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूक किया जाता है। पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाता है।
Addressing a programme on #WorldEnvironmentDay. #IndiasGreenFuture https://t.co/4S0pEuKcVx
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2021
At 11 AM tomorrow, 5th June will take part in the World Environment Programme on the theme of ‘promotion of biofuels for better environment.’ Would also interact with farmers to hear their experiences of using ethanol and biogas. https://t.co/1BzJRWgivs
— Narendra Modi (@narendramodi) June 4, 2021
लेकिन पर्यावरण का ध्यान रखना किसी संस्था या सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं होती है। पर्यावरण को सुरक्षित रखना हर एक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। ये हमारे पर्यावरण दोहन का नतीजा ही है कि आज प्रदूषण की वजह से हर साल हजारों लोगों की मौत हो रही है। इसलिए अब हमें प्रकृति को प्रति थोड़ा संवेदनशील होने की जरूरत है। इसकी शुरुआत आप अपने घर से भी कर सकते हैं।