लखनऊ: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को 14 जून सुबह 5 बजे तक बढ़ाने की घोषणा की है. उन्होंने लॉकडाउन की पाबंदियों में कई सारी रियायतों की भी घोषणा की है. दिल्ली में सभी बाजार, मॉल्स और मार्केट कॉम्प्लेक्स (साप्ताहिक बाजार के अलावा) खुलेंगे. बाजार ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगे, यानी किसी भी दुकान को एक दिन छोड़कर खोलने की इजाजत होगी. दुकानदार अपनी दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खोल सकेंगे. वहीं, मेट्रो का संचालन 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू किया जाएगा.
7 जून से मिली ये छूट
अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना जरूरी है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर अब 1 प्रतिशत से भी कम है. स्थिति काफी कंट्रोल में है. इसलिए धीरे धीरे काफी कुछ खोला जा रहा है. ई कॉमर्स के जरिये भी आपूर्ति जारी रहेगी.’ बता दें कि पिछले हफ्ते दिल्ली सरकार ने प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करते हुए विनिर्माण और निर्माण गतिविधियों की अनुमति दी थी. गौरतलब है कि दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown) 19 अप्रैल को लगाया गया था.