लखनऊ। कानपुर के सचेंडी थाना इलाके में हुए दर्दनाक हादसे पर यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गहरा दुख जताया है। इस हादसे में 16 लोगों की मौत हुई है। अजय कुमार लल्लू ने कहा कि दुख की इस घड़ी में कांग्रेस पीड़ित परिजनों के साथ खड़ी है। उन्हें हर संभव सहयोग की कोशिश की जाएगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों के उपचार के लिए दो-दो लाख रुपये देने की सरकार से मांग की।
यह भी पढ़ें: मलिहाबाद के 10 वार्डो में फिर होंगे ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि असमय दुखद मौतें किसी भी परिवार के लिए असहनीय होता है। परिवार टूट और बिखर जाते हैं। ऐसी परिस्थितियों में मानवीय संवेदना के साथ सरकार को मृतकों के परिजनों और घायलों की भरपूर मदद करनी चाहिए। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने कानपुर के सचेंडी इलाके की मार्ग दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को भरपूर सहायता के साथ उनके बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार को लेनी चाहिए।
गौरतलब है कि कानपुर के सचेंडी में मंगलवार रात को एक दर्दनाक हादसा हुआ था। जिसमें 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई बुरी तरह घायल हो गए। घायलों का कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा है।https://gknewslive.com