लखनऊ: जिन मशहूर ब्रांड के उत्पाद पर आप भरोसा कर खाद्य तेलों का इस्तेमाल कर रहे हैं वह आपकी सेहत बिगाड़ भी सकते हैं। क्योंकि, ब्रांडेड कंपनियों के उत्पाद की पैकिंग (रैपर) के भीतर मिलावटी तेल बाजार में खपाया जा रहा है। मोहनलालगंज के भौंदरी में इसी साल मार्च महीने में खाद्य विभाग ने यशोधरा इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी की थी और तेल, रिफाइंड के सैंपल को जांच के लिए भेजने के बाद 27 हजार लीटर खाद्य प्रदार्थ सीज कर फैक्ट्री सील कर दी थी। इसके बाद जांच के लिए गए सैंपल असुरक्षित पाये गये थे।
आपको बात दें खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर दी कि विभागीय टीम ने जांच की तो फैक्ट्री के गार्ड ने बताया कि लॉकडाउन में माल चोरी हो गया जिसका मुकदमा दर्ज कराया गया है, पर खाद्य विभाग को इस मामले की कोई जानकारी नहींं दी गई थी। शिकायत के आधार पर मोहनलालगंज पुलिस ने देर रात कंपनी के डायरेक्टर मधुकर सिंह, सीईओ देवी दयाल, हिंकर सिंह, पुष्कर सिंह, उमेश सिंह सहित अन्य अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया कि डायरेक्टर मधुकर सिंह, सीईओ देवी दयाल, पुष्कर उर्फ रामअचल सिंह व हिमकर सिंह को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
विजय शंकर द्विवेदी की रिपोर्ट
एडिटर जी के न्यूज