लखनऊ। मथुरा में नगर निगम की बड़ी लापरवाही के चलते दो युवकों की मौत हो गई। मंगलवार की देर शाम को जनपद में मूसलाधार बारिश के चलते बाइक सवार तीन युवक नाले में गिर गए थे. एक युवक को मौके पर बचा लिया गया। दो युवकों की घंटों तलाश करने के बाद बुधवार सुबह शव बरामद किए गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच की जा रही है। नगर निगम की लापरवाही के चलते दो युवकों को अपनी जान गंवानी पड़ी। आजकल शहर में नगर निगम सफाई अभियान करा रहा है। गली मोहल्लों में नालों में सफाई की जा रही है, लेकिन सफाई करने के बाद नालों को ढका नहीं जाता। खुले छोड़ दिए जाते हैं, जो कि बड़े हादसे का शिकार बन रहे हैं।

मंगलवार की देर शाम को जनपद में मूसलाधार बारिश के चलते चारों तरफ जलभराव हो गया था। शहर के कैलाश नगर में बाइक सवार तीन युवक 10 फीट गहरे नाले में जा गिरे। एक युवक की चीख-पुकार सुनते ही स्थानीय लोगों द्वारा युवक को बचा लिया गया, लेकिन दो युवकों का कुछ पता नहीं चला। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। रात में घंटों रेस्क्यू ऑपरेशन करने के बाद बुधवार की सुबह दो युवक अरमान 22 वर्षीय और 20 वर्षिय जितिन के शवों को नाले से बाहर निकलवा लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ के छात्र को मिली अमेरिका के स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्कालरशिप

मृतक के पिता प्रेम प्रकाश ने बताया पुलिस ने मंगलवार की देर शाम को सूचना दी कि आपका बेटा जितिन नाले में गिर गया है। मौके पर पहुंचकर मालूम हुआ कि जितिन दो दोस्तों के साथ बाइक से घर लौट रहा था जलभराव होने के कारण बाइक नाले में जा गिरी, जिसमें एक युवक को बचा लिया गया है। बुधवार की सुबह दो युवाओं के शव को बाहर निकाल लिया गया हैं।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *