लखनऊ: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व को लेकर सत्ताधारी बीजेपी में घमासान जारी है. पार्टी के कई नेता खुलकर येदियुरप्पा की अगुवाई वाली सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं. बीजेपी एमएलसी एएच विश्वनाथ ने कहा कि सरकार और पार्टी के बारे में जनता की राय नकारात्मक हो गई है, जो अच्छी बात नहीं हे.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गुरुवार को बीजेपी नेता ने कहा कि येदियुरप्पा की आयु, स्वास्थ्य अब सीएम के तौर पर सरकार चलाने जैसी नहीं है. उन्होंने कहा “उनके मार्गदर्शन में उस स्थान पर किसी और को स्थान देना चाहिए. मैंने अरुण सिंह से बात की है कि प्रशासन में पारिवारिक दखल से हालात खराब है.”

विश्वनाथ ने आगे कहा “कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र और उनके दोस्त कह रहे थे कि हम पैसे इकट्ठा करते हैं और यह दिल्ली जाता है. ख़राब प्रोपगंडा भी यहां है. मैंने कर्नाटक बीजेपी के राष्ट्रीय प्रभारी महासचिव अरुण सिंह को भी बताया.” उन्होंने सिंचाई विभाग के 20 हजार करोड़ के टेंडर में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *