लखनऊ: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अख्तियार किए हैं. कोरोना टीकाकरण अभियान हो या कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में सरकार की कथित नाकामी, जरूरी दवाओं की कालाबाजारी या फिर ईंधन की कीमतों में लगातार इजाफे का मामला, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरकार को हर मुद्दे पर आड़े हाथ लिया है. पेट्रोल-डीजल की कीमत के मसले पर राहुल ने शु्क्रवार को ट्वीट करके सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मोदी सरकार के विकास का ये हाल है कि अगर किसी दिन पेट्रोल-डीज़ल के दाम न बढ़ें तो ज़्यादा बड़ी ख़बर बन जाती है!’
मोदी सरकार के विकास का ये हाल है कि अगर किसी दिन पेट्रोल-डीज़ल के दाम ना बढ़ें तो ज़्यादा बड़ी ख़बर बन जाती है!#FuelPriceHike
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 18, 2021
पेट्रोल-डीजल की कीमत के मसले पर राहुल ने शु्क्रवार को ट्वीट करके सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मोदी सरकार के विकास का ये हाल है कि अगर किसी दिन पेट्रोल-डीज़ल के दाम न बढ़ें तो ज़्यादा बड़ी ख़बर बन जाती है!’बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों से देश में हाहाकार मचा हुआ है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इसके लिए कभी अंतर्राष्ट्रीय कारण को जिम्मेदार ठहराते हैं है तो कभी कम उत्पादन को कारण बताया जाता है।