लखनऊ। बुजुर्ग के साथ मारपीट का वीडियो वायरल का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को कानूनी नोटिस भेजा है। पुलिस जानना चाहती है कि वक्त पर सूचना देने के बावजूद वीडियो को वायरल होने से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने रोका क्यों नहीं। नोटिस में ट्विटर के मैनेजिंग डायरेक्टर को जवाब दाखिल करने के लिए 7 दिन का वक्त दिया गया है।
यह भी पढ़ें: UP सरकार जुए पर लगाम लगाने के लिए सख्त कानून लाएगी, 3 साल तक हो सकती है जेल
15 जून को हुआ था मुकदमा दर्ज
बीती 15 जून को लोनी बॉर्डर थाने में पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया था। मामले में टि्वटर इंडिया और 7 अन्य पर यह मुकदमा दर्ज किया गया था। दर्ज FIR में साफ तौर पर इस बात का जिक्र है कि जब वीडियो गलत तरह से वायरल हो रहा था, उस समय ट्विटर ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जिससे माहौल तनावपूर्ण होता चला गया। इस कारण से हालात बिगड़ने के कगार पर पहुंच गए थे। आमतौर पर ऐसे न्यूज़ को ट्विटर मैनिपुलेटेड का टैग देता है, लेकिन उक्त मामले में इसके लिए उसका इस्तेमाल भी नहीं किया गया। नोटिस का जवाब देने के लिए ट्विटर के पास पूरे 1 हफ्ते का वक्त है। नोटिस सीधे टि्वटर कम्युनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी के नाम भेजा गया है।https://gknewslive.com