लखनऊ। मथुरा जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां 8 वर्षीय मासूम की कार लॉक हो जाने के चलते दम घुटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मासूम कार में बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहा था। इसी दौरान कार लॉक हो गई और दम घुटने से मासूम की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने के बाद आनन-फानन में परिजन मासूम को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन वहां डॉक्टरों द्वारा मासूम को मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: जनेश्वर मिश्र पार्क के रखरखाव के नाम पर घोटाला, सीएम योगी से की गई शिकायत

दरअसल, रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बरारी के रहने वाले रिंकू अग्रवाल और उनके भाई गिरीश अग्रवाल की किराना की दुकान है। बुधवार शाम दोनों भाई अपनी दुकान को बंद कर घर लौटे। इस दौरान घर लौटते ही रिंकू के 8 वर्षीय पुत्र कृष्णा ने अपने पिता का मोबाइल गेम खेलने के लिए ले लिया और वह गेम खेलने लगा। रात में जब परिवार के सदस्य सोने जाने वाले थे तो, उसी दौरान मासूम कृष्णा उन्हें कहीं दिखाई नहीं दिया, जिसके बाद परिजन घबरा गए और वह कृष्णा की खोज में जुट गए। देर रात परिजनों को कृष्णा कार के अंदर बेहोशी की हालत में मिला। परिजन आनन-फानन में कृष्णा को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। कार लॉक हो जाने के चलते मासूम कृष्णा की कार में दम घुटने के कारण मौत हो गई। रिंकू अग्रवाल के 5 बच्चे हैं। चार बेटियां होने के बाद कृष्णा के पैदा होने से घर में खुशियां आई थी। घर में सबसे छोटा कृष्णा था, इसलिए सबसे ज्यादा परिवार का लाड प्यार कृष्णा पर था। अपने लाडले की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।https://gknewslive.com

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *