लखनऊ: अग्रणी भूमिका निभाने वाली समाजसेवी संगठन पिनाकिन वेल्फ़ेर फ़ाउंडेशन कि चेयरमैन व वरिष्ठ समाज सेवी कोमल शुक्ला( एडवोकेट) तथा उनकी टीम के पदाधिकारीगड़-राममिलन अवस्थी , गौरव अवस्थी, दिनेश शुक्ला, किरन अवस्थी , प्रियंका शुक्ला, परवीन शुक्ला ,अनुभव अवस्थी , ख़ुशी , प्रबल आदि द्वारा लगातार यहाँ तक कोरोनाकाल में भी जरूरतमंदो तक राशन, चावल , दाल, सब्ज़ी, तेल ,आटा , नमक, मसाला एवम् भोजन की पैकेट व मास्क आदि का वितरण किया जाता रहा है।

जिनसे ग़रीबों व ज़रूरतमंदो को किसी प्रकार की कोई तकलीफ़ ना हो ।वरिष्ठ समाजसेवी व चेयरमैन कोमल शुक्ला व उनकी टीम द्वारा आज भी ज़रूरतमंदो को समस्त राशन सामग्री तथा मास्क बाँटकर मिसाल क़ायम किया है तथा चेयरमैन कोमल शुक्ला द्वारा लोगों को वैक्सीन लगवाने का सलाह दिया और उसके फ़ायदे भी बताये।और सभी लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर व्याप्त डर को भी निकाला। वरिष्ठ समाज सेवी कोमल शुक्ला ने करोना के पीक समय में कई गम्भीर मरीज़ों को विभिन्न अस्पतालों में अड्मिट कराकर जान भी बचायी है।इस प्रकार के कई अन्य सार्थक कार्य भी समाज हित में संगठन द्वारा किया जाता रहा है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *