लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मोहनलालगंज क्षेत्र में रविवार शाम व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय की हत्या को 12 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों का पता नहीं लगा सकी है। इस दर्दनाक हादसे को लेकर लोगों में आक्रोश फैला हुआ है। बता दें हादसे के अगली सुबह सोमवार को शव यात्रा निकाली गई। जिसमें भारी मात्रा में भीड़ देखने को मिली। अंतिम यात्रा में कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक,  मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर,  सपा विधायक अमरीश पुष्कर समेत तमाम स्थानीय प्रतिनिधि शामिल रहे। प्रथम दृष्टया पुलिस रंजिश में हत्या कराए जाने को लेकर जांच कर रही हैं।

24 घंटे के भीतर हत्यारों की गिरफ्तारी हो: कैबिनेट मंत्री
गौरा इलाके में हुई हत्या की घटना पर कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि,  इस मामले को लेकर हमने पुलिस अधिकारियों से बात की है। और मामले को हम फास्ट ट्रैक कोर्ट तक ले जाएंगे। ताकि हत्यारों को फांसी की सजा मिल सकें। इस हत्याकांड को किन लोगों ने और क्यो अंजाम दिया है? इस बात की जांच ले लिए 24 घंटे में हत्यारों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: ठंड का कहर: उत्तर भारत में मौसम ने बदले तेवर, दो दिन बाद सर्दी बढ़ने पूरी की संभावना

ये है पूरा मामला
मोहनलालगंज के गौरा गाँव में रविवार शाम करीब 5 बजे कुछ अज्ञात बाइक सवार 4 बदमाशों ने भट्टे के बड़े कारोबार व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय को गाड़ी से उतरते ही उनको घेरकर ताबड़तोड़ गोलिया बरसा कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस कमिश्नर का कहना है कि बचाव में सुजीत पांडेय ने भी फायर किया। लेकिन बदमाश गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए हैं। जिनकी तलाश के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही बदमाश पकड़ कर कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाएंगी।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *