लखनऊ। मुजफ्फरनगर जिले में लिंग परीक्षण केंद्र पर बीती रात हरियाणा की टीम ने पूर्णतः गोपनीय जांच पड़ताल करने के बाद छापेमारी की। मूखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में मौके से महिला डॉक्टर को रंगे हाथ पकड़ा गया। स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर अल्ट्रासाउंड सेंटर की कई मशीनों को सील कर दिया है।

हरियाणा से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि जनपद में काफी लंबे समय से सर्कूलर रोड पर स्थित डॉ. दीप्ति अग्रवाल के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लिंग परीक्षण की सूचना उन्हें मिल रही थी। जिसके बाद एक टीम का गठन करते हुए पूरी गोपनीयता के साथ जांच पड़ताल कराने के बाद ही यहां छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें अस्पताल की चिकित्सक सहित अन्य के खिलाफ स्थानीय थाने में संबंधित मामले सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है। उनका कहना है कि जिले में आगे भी जहां भी उन्हें इस तरह की सूचना मिलेगी. उसपर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: हितेश चंद्र अवस्थी 30 जून को हो रहे रिटायर, नए DGP की रेस में ये तीन नाम सबसे आगे

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा टीम द्वारा एक महिला को फर्जी मरीज बनाकर दीप्ति नर्सिंग होम पर लिंग परीक्षण कराने की बात की। जिस पर दीप्ती नर्सिंग होम की महिला डॉक्टर ने 40 हजार रूपये में लिंग परीक्षण करने को तैयार हो गई। डॉक्टर के कहने पर कुछ पैसे भी अकाउंट में ट्रांसफर किए गए। लिंग परीक्षण की पुष्टि होने पर हरियाणा टीम द्वारा नर्सिंग होम पर छापामारी कर अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर आरोपी महिला डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *