लखनऊ: देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट लगातार पांव पसार रहा है। एएनआई की खबर के मुताबिक देश में अब तक डेल्टा प्लस वैरिएंट के कुल 40 मामले सामने आए हैं। इसको देखते हुए अब Indian SARS-CoV-2 Genomic Consortia अब हर सप्ताह इसकी समीक्षा बैठक करेगा। इस बैठक में देश में आए मामलों और इसके खात्मे पर विचार विमर्श किया जाएगा।
मध्य प्रदेश में इससे एक मौत होने की खबर है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इसके पांच मामलों की पुष्टि अब तक हुई है। राज्य के एडिशनल चीफ सेक्रेट्री स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान के मुताबिक राज्य में जो वैक्सीन लोगों को दी जा रही है वो इस डेल्टा प्लस वैरिएंट पर भी कारगर है। स्वास्थ्य विभाग ने ये भी कहा है कि जिन पांच लोगों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के होने की पुष्टि हुई है उन सभी को वैक्सीन दी गई थी। हालांकि इनको अस्पताल में भर्ती करने की संभावनाओं से इनकार किया है। समाचार एजेंसी के मुताबिक मध्य प्रदेश ऐसा पांचवां राज्य है जहां पर एनसीडीसी ने वायरस के जिनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई है। मध्य प्रदेश में सामने आने वाले मामले यहां के उज्जैन, रायसेन, अशोक नगर और भोपाल जिले से हैं।
मध्य प्रदशे देश के उन तीन राज्यों में शामिल है जहां पर कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान डेल्टा वैरिएंट में हुए बदलाव और फिर सामने आने वाले डेल्टा प्लस वैरिंएट (AY.1) की पुष्टि हुई है। इसके अलावा केरल, जम्मू कश्मीर और महाराष्ट्र में भी इस वैरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं।https://gknewslive.com