लखनऊ। एलडीए की अलीगंज योजना व प्रियदर्शनी योजना में फर्जीवाड़े के उजागर होने के बाद दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। अलीगंज में फर्जी दस्तावेज तैयार कर 35 हजार वर्ग फुट ग्रीन बेल्ट जमीन का खेल किया गया। कूट रचित दस्तावेज के आधार पर जमीन का आंवटन बताने वाले बद्रीनाथ रस्तोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: अखिलेश का बीजेपी पर हमला, कहा- ‘2022 में चुनाव नहीं लोकतांत्रिक क्रांति होगी’

एलडीए की अलीगंज योजना के सेक्टर जी में 35 हजार वर्ग फुट का नर्सरी भूखंड है। बेशकीमती इस भूखंड की कीमत 15 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। इस जमीन पर बीएन अग्निहोत्री का कब्जा है। वह इस जमीन को अपनी बता रहे हैं। उन्होंने प्राधिकरण में जमीन से जुड़े जो दस्तावेज जमा किए हैं, वह जांच में सही नहीं मिले हैं। 6 सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि सभी दस्तावेज फर्जी हैं। यह जमीन प्राधिकरण की है। इसका मूल आवंटन पत्र बीएन अग्निहोत्री के पास नहीं है। उन्होंने पैसा जमा करने की जो रसीदें दिखाई है, उसका कोई रिकॉर्ड एलडीए में नहीं है। जानकारी के अनुसार रसीदों की मूल प्रति भी उनके पास नहीं है। कूट रचित कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए और एलडीए की 35000 वर्ग फुट जमीन पर कब्जा किया गया है। इस जमीन पर काफी बड़ी नर्सरी चलाई जा रही है. एक हिस्से में निर्माण भी हुआ है।http://GKNEWSLIVE.COM

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *