लखनऊ: समाजवादी पार्टी की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव में छोटी पार्टियों से गठबंधन को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव पर तंज कसा है। मायावती ने कहा कि ऐसा कहना और करना सपा की महालाचारी है। बसपा सु्प्रीमो ने समाजवादी पार्टी पर दलित विरोधी सोच और कार्यशैली होने का भी आरोप लगाया है। बता दें, अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी आगामी चुनाव में छोटे दलों के साथ गठबंधन करेगी।

बसपा सुप्रीमों मायावती ने शुक्रवार की सुबह ट्वीट में लिखा, ”समाजवादी पार्टी की घोर स्वार्थी, संकीर्ण व ख़ासकर दलित विरोधी सोच एवं कार्यशैली आदि के कड़वे अनुभवों तथा इसकी भुक्तभोगी होने के कारण देश की अधिकतर बड़ी व प्रमुख पार्टियाँ चुनाव में इनसे किनारा करना ही ज़्यादा बेहतर समझती हैं, जो सर्वविदित है। इसीलिए आगामी यूपी विधानसभा आमचुनाव अब यह पार्टी किसी भी बड़ी पार्टी के साथ नहीं बल्कि छोटी पार्टियों के गठबंधन के सहारे ही लड़ेगी। ऐसा कहना व करना सपा की महालाचारी नहीं है तो और क्या है?”

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *