लखनऊ: नाबालिग बच्चों की तस्करी कर दिल्ली में बेचने वाले पांच अपराधियों को क्राइम ब्रांच और चिनहट पुलिस टीम ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से बिहार राज्य के 12 नाबालिग बच्चों को बरामद किया गया हैं। प्रभारी निरीक्षक घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार देर रात अपराध शाखा निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व वाली टीम को आरोपियों की लोकेशन बीबीडी चैकी इलाके के इंदिरा नहर के पास मिली तो पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दी। बिहार राज्य के पूर्णियां जनपद के मझगामा निवासी गुल्फराज, डतौली के मोहम्मद मुस्ताक व शाहनवाज के अलावा कुम्हरावां निवासी साहिल और स्वाति टोल निवासी साबिर आलम को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के कब्जे से 12 नाबालिक बच्चे छुड़ाए गए हैं। इस दौरान आरोपी भागने की कोशिश करने लगे तो दौड़ाकर दबोच लिया गया। पुलिस का दावा है कि आरोपी बरामद बच्चों को दिल्ली में बिक्री के लिए ले जा रहे थे। ऐसे में स्थानीय स्तर पर सूचनाएं एकत्र की गई थी। बुधवार देर रात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया गया है। इसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा बरामद बच्चों को बाल कल्याण समिति न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *