लखनऊ। बहराइच जिले के समोखन गांव से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने एक विवाहिता को गांव में पहले दौड़ा-दौड़ाकर पीटा फिर उसका सिर मुंडवा कर घर से भगा दिया। इतना ही नहीं बल्कि विवाहिता को तलाक देने की धमकी भी दी है। डेढ़ साल की मासूम बच्ची को गोद में लेकर महिला ने एसपी की चौखट पर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने पति व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: 12 साल की मासूम का रेप के बाद हत्या के अपराधी को कोर्ट ने दी सजा-ए-मौत

दरअसल, नेपाल राष्ट्र के बांके जिले में कोहलपुर थाना क्षेत्र के कोहलपुरवा वार्ड नंबर नौ निवासी हमजज अली ने अपनी बेटी वसीरुल का विवाह लगभग पांच साल पहले मटेरा थाना क्षेत्र के समोखन गांव निवासी शाकिर अली के पुत्र सिरताज अली के साथ किया था। आरोप है कि विवाह के बाद ससुरालीजन दहेज में एक लाख रुपये नगद, बाइक व अन्य उपहार की मांग करने लगे। दबाव पड़ने पर विवाहिता के मायकेवालों ने व्यवस्था करने के बाद देने की बात को भी स्वीकार कर लिया था, लेकिन ससुरालीजन विवाहिता से मारा-पीटा करते थे। आरोप है कि बीती 11 जुलाई को पति सिरताज व ससुर शाकिर ने मिलकर विवाहिता को गांव में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और घर से भगाने लगे। घर से न जाने पर पति व सास ने मिलकर सिर मुंडवा दिया और विवाहिता के घर से न जाने पर ससुरालीजनों ने तलाक देने की धमकी दे डाली। विवाहिता ने बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर पीड़ा सुनाई। एसपी सुजाता सिंह के निर्देश पर मटेरा में मुकदमा दर्ज हुआ। महिला की तहरीर मिलने पर विवाहिता के पति सिरताज व सास नसीरुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अन्य लोगों के नाम सामने आने पर उनको भी नामजद किया जाएगा। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *