लखनऊ। बरेली जिले में एक कलयुगी माँ दो मासूम बच्चों को छोड़कर, पांच बच्चों के पिता के साथ रफूचक्कर हो गई। पीड़ित पति ने पुलिस अफसरों व दरगाह से जुड़े संगठन से मदद की गुहार लगाई। पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को ढूंढकर लाने में मदद की जाए या उसके दोनों बच्चों की कोई परवरिश करे। दरगाह से जुड़े संघटन ने बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी उठाने का ऐलान किया।

यह भी पढ़ें: उन्नाव: त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए थाना प्रभारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

दरअसल, फतेहगंज थाना पश्चिमी के गांव माधोपुर माफी में एक महिला मुरादन 13 जुलाई को अपनी 9 माह की दुधमुंही बेटी समेत दो बच्चों को छोड़कर घर से भाग गई। पति अब्दुल्ला मेहनत मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार के साथ गुजर बसर कर रहा था। उसकी पत्नी को एक व्यक्ति ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसे लेकर फरार हो गया। पीड़ित पति दोनों बच्चों को लेकर पत्नी को खोज रहा है। पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी मुरादन को अकील नाम का शख्स भगा कर ले गया है। भाग जाने आरोपी युवक वो पांच बच्चों का पिता है और थाना सीबीगंज थानाक्षेत्र का रहने वाला है। एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं अब्दुल्ला का आरोप है कि पुलिस उसकी पत्नी को ढूंढने में मदद नहीं कर रही है और इसीलिए उसने दरगाह पर जाकर जमात रजा-ए-मुस्तफा संस्था से बच्चों को पालने के लिए मदद मांगी। उसने इस मामले में कार्रवाई की मांग की। संस्था जमात रजा-ए-मुस्तफा का कहना है कि वो इस मामले में हर मुमकिन मदद करेगी।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *