लखनऊ। राजधानी में जालसाजों द्वारा लोगों को अपना शिकार बनाने का सिलसिला जारी है। जालसाजों ने इस बार अपना निशाना रिटायर्ड डीएसपी को बनाया है। मंडी परिषद का चेयरमैन बनाने के नाम पर ईओडब्ल्यू से रिटायर्ड डीएसपी बीएल दोहरे से 20 लाख रुपये चपत लगा दी। शातिरों ने पीड़ित को एक करोड़ रुपये में पद दिलाने का झांसा दिया था। पीड़ित ने सरोजनीनगर थाने में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें: UP: विधानसभा सचिवालय में जींस टी-शर्ट पर लगी रोक
दरअसल, हिंदनगर निवासी बीएल दोहरे पिछले साल मार्च में सेवानिवृत्त हुए थे। पीड़ित के मुताबिक, उनकी मुलाकात मलिहाबाद के चौकराना निवासी सौरभ सैनी व ऋषभ सैनी से हुई। उनके साथ बबलू, छोटू, गोविंद यादव, राज नारायण यादव भी अक्सर उनके घर आते थे। ठगों ने नीलेश कुमार नाम के व्यक्ति से मुलाकात कराई। नीलेश जब मिलने आया तो उसके वाहन पर भाजपा का झंडा लगा था। उसे सौरभ ने नई इंडिया सेना का प्रदेश अध्यक्ष व हिंदू महासभा का प्रदेश अध्यक्ष बताया था। सौरभ ने बीजेपी के कई नेताओं के साथ मुलाकात के फोटो भी दिखाए तो बीएल दोहरे झांसे में आ गए। जालसाजों ने बताया कि नई दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से बात हो गई है। इस पर बीएल दोहरे ने 20 लाख रुपये एडवांस दे दिए। इसके बाद न तो चेयरमैन का पद मिला और न ही रकम। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, सौरभ सैनी, ऋषभ सैनी, नीलेश, छोटू, गोविंद यादव, राजनारायण यादव, बबलू पर केस दर्ज कर लिया गया है।https://gknewslive.com