लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मायावती ने बड़ा दांव चलने की तैयारी कर ली है. बसपा पुरानी रणनीति को अपनाते हुए ब्राह्मण सम्मेलन शुरू करने जा रही हैं जिसकी जिम्मेदारी सतीश चंद्र मिश्रा को दी गई है. बसपा महासचिव सतीश मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है. सतीश मिश्रा ने बताया कि, अयोध्या में हनुमानगढ़ी के दर्शन कर और रामलला का आशीर्वाद लेकर फिर वे अयोध्या से ब्राह्मण सम्मेलन का आगाज़ 23 जुलाई से करेंगे.
Mission 2022#BSP pic.twitter.com/ppnhiPyT2x
— BSP Uttar Pradesh (@BSPUPofficial) July 18, 2021
आपको बता दें बीएसपी का ब्राह्मण सम्मेलन 2007 के चुनावी अभियान के तर्ज पर होगा. शुक्रवार को लखनऊ में पूरे प्रदेश से 200 से ज्यादा ब्राह्मण नेता और कार्यकर्ता बीएसपी दफ्तर पहुंचे थे जहां आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. माना जा रहा है कि बीएसपी साल 2022 की चुनावी तैयारी के लिए 2007 के फॉर्मूले पर वापस लौट रही है.