लखनऊ। पिछड़ों के दम पर यूपी की सियासत में मजबूत पैठ रखने वाली सपा ने भी अब अपनी रणनीति में बदलाव किया है। पिछडो के साथ साथ अब सपा बाकी जातियों को अपने साथ जोड़ने की कवायद में जुट गई है. सपा में अब बाबा साहेब वाहिनी के गठन की तैयारी चल रही है. पार्टी बाबा साहेब वाहिनी के जरिये दलित वोट बैंक को अपने पक्ष में लामबंद करने की कोशिश में हैं।
सपा पार्टी ने लोहिया वाहिनी की तर्ज पर इसके गठन की कवायद तेज कर दी है पार्टी में इसकी कमान सौंपने के लिए दलित चेहरे की तलाश भी शुरू हो गयी है.आलाकमान की कोशिश है कि ये वाहिनी की जिम्मेदारी ऐसे शख्श के हाथों में हो जो युवा चेहरा हो जो न केवल पढ़ा लिखा हो बल्कि जिसे लेकर कोई न विवाद हो। जिसमे दलितों से जुड़े मुद्दे को लेकर संघर्ष करने का माद्दा हो। पार्टी में ऐसे चेहरे की तलाश की जा रही है।