लखनऊ। रेल प्रशासन की लाख सख्ती के बाद भी ऑनलाइन टिकट को लेकर होने वाले फ़्रॉड के मामले कम होने का नाम ही नही ले रहे है। हरदोई स्टेशन पर कार्यरत टिकट निरीक्षक आशुतोष कुमार ने फर्जी पीएनआर पर यात्रा करते हुए दस यात्रियों को पकड़ा। बता दें अमृतसर से हावड़ा जा रही 03006 डाउन के जनरल कोच में जब यात्रियों के टिकट की जाँच करने शुरू की, तो अमृतसर से रायबरेली जा रहे 10 यात्रियों के पास से दो अलग-अलग पीएनआर के मिले ई-टिकट पर उनको संदेह हुआ। जिसपर टिकट निरीक्षक आशुतोष कुमार ने जब पीएनआर नंबर को गहनता से जांच की तो वह पीएनआर नंबर फर्जी पाया।

यह भी पढ़ें: वीरांगना ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लगाया पिंक लेटर बॉक्स

जिसके बाद टिकट निरीक्षक द्वारा पकड़े गए यात्रियों से जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की गई। फर्जी पीएनआर नंबर पर यात्रा कर रहे यात्रियों ने बताया कि उनके द्वारा अमृतसर की कृष्ण टूर एंड ट्रैवेल एजेंसी से ऑनलाइन टिकट खरीदे थे जिसमें से दो पीएनआर में दो सीटें कंफर्म बताई गई थी बाकी की प्रतिष्ठा सूची में।टूर एंड ट्रेवल एजेंसी की ठगी का शिकार बने यात्रीयो ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए रेल प्रशासन से संबंधित एजेंसी पर कार्यवाही करने की मांग की है। टिकट निरीक्षक आशुतोष कुमार की सूझ-बूझ से एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ है। इस मामले से रेलवे को भी राजस्व का काफी नुकसान होने जा अनुमान है। अब-तक इस टूर एंड ट्रैवेल एजेंसी ना जाने कितने रेल यात्री शिकार बन चुके होंगे।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *