लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में बारात की विदाई कराकर वापस लौट रही बारातियों की इनोवा कार जामुन के पेड से टकरा गई.भीषण हादसे में कार सवार दूल्हे समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर घायलों को जिला अस्पताल से अलीगढ रेफर किया गया है. एक साथ चार लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं मुख्यमंत्री ने घटना को लेकर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतकों को दो- दो लाख रुपये और घायलों को 50- 50 हजार रुपये की धनराशि देने की घोषणा की है.
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि आषाढ़ मास की नवमी पर रविवार की सुबह नगला भुजपुरा से विजेंद्र पुत्र होरी लाल की बारात नगला बरी सिरसोल गई थी. शाम करीब पांच बजे दुल्हन लक्ष्मी की विदा कराने के बाद परिवार के सभी सदस्य दूल्हा समेत एक ही कार में सवार होकर गांव भुजपुरा की ओर लौट रहे थे. जैसे ही कार कलानी और वाजिदपुर गांव के मध्य पहुंची, तभी अचानक कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े जामुन के पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार पेड़ में फंस गई. चीखपुकार पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए. पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार के टुकड़े अलग कर फंसे लोगों को बाहर निकाला