लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीतापुर के जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां की तबीयत अचानक खराब हो गई है। उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। आजम खां को सुबह से ही सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। शिकायत पर जेल प्रशासन ने मामले की सूचना जिला प्रशासन को दी। जिला प्रशासन ने वरिष्ठ डॉक्टरों के एक पैनल को जेल भेजकर प्राथमिक चेकअप कराया। आजम का ऑक्सीजन लेवल 88 पहुंच चुका है।
डॉक्टरों की टीम ने किया चेकअप
तीन डॉक्टर की एक टीम ने तकरीबन 10 मिनट तक उनका चेकअप किया है और उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया है। जेल प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में आजम को जेल से लखनऊ रवाना करने की तैयारी शुरू कर दी है। डॉक्टर डी. लाल का कहना है कि आजम पहले भी कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं। इसके चलते आज उनका ऑक्सीजन लेवल 88 होने के चलते उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है।