लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक खास फुटबॉल लीग शुरू होने वाली है। जिसमें प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से फुटबॉल टीमें लखनऊ में भिड़ेंगी। यह कार्यक्रम ला मार्टिनियर कॉलेज के मैदान पर होगा, जो 25 जुलाई से शुरू होने वाला है। फुटबॉल लीग में 46 टीमें प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगी, जिसमें करीब 1000 खिलाड़ी शामिल होंगे। कुल 147 मैच खेले जाएंगे। यह आयोजन आने वाले 3 महीने तक चलेगा। कोरोना संक्रमण के बाद यह पहला ऐसा मौका है, जब इतना बड़ा आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है। हर टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए पूरा जोर लगाएगी।
यह भी पढ़ें: सावधान: राजधानी में दूसरे के घर के सामने गाड़ी खड़ी करना पड़ेगा महंगा, कटेगा चालान
8 पूल में टीमों का विभाजन
रविवार को इसी सिलसिले में एक ड्रॉ निकाला गया, जिसमें अलग-अलग 8 पूल बनाए गए हैं। इसी के आधार पर टीमों को बांटा गया है। मैच के दौरान सभी कोरोना गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा। अलग-अलग 5 चरणों में पूरी लीग का आयोजन होगा। जिसमें पहले प्राथमिक राउंड होगा, इसके बाद पूल राउंड शुरू होंगे। इस राउंड में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम सीधा फाइनल राउंड में पहुंच जाएगी। इसके बाद क्वालीफाइंग राउंड होगा और फिर सेमीफाइनल और फाइनल की प्रक्रिया शुरू होगी।https://gknewslive.com