लखनऊ: यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अभी से सरगर्मी बढ़ गई है। वहीं यूपी की दिग्गज पाटिर्यों में जोड़-तोड़ की होड़ मची हुई है। जिसके चलते आज यूपी में काबिज भारतीय जनता पार्टी एंव बसपा के दर्जनों युवाओं ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के नेत्रत्व एंव पार्टी के कार्यों से प्रभावित होकर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सदस्यता गृहण कर ली।
सदस्यता गृहण करने वालों में…
बहुजन समाज पार्टी से क्षेत्र पंचायत सदस्य बुढ़ाना मऊ शैलेंद्र कुमार,प्रशांत कुमार, धंनसुआ, करण गौतम महरुपुर,विजय सिंह गंगौरा, राजन भाऊपुर, राहुल कुमार याकूत गंज, प्रवीण कुमार राठौर, आनंद कुमार,करण कुमार,विकास दीक्षित,अंकुर शर्मा,अभिषेक सिंह,अरुण पाल,विजय सिंह,श्याम मोहन,राजन, संजीव कुमार, शेखर कटियार, अनुज पाल, निखिल कटियार,विपुल कुमार, अनुज कुमार गुप्ता,राहुल सिंह,सुरेंद्र सिंह, गुरबचन सिंह, खालिद,शिव कुमार,राजीव, रवी कुमार, संजेश कुमार, किशन कुमार जयपाल, व भारतीय जनता पार्टी के देवेंद्र विक्रम सिंह कुशवाह, पवन श्रीवास्तव क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रदीप कुमार कुशवाहा एडवोकेट, राजीव कुमार कुशवाहा पूर्व प्रधान,अपने साथियों के साथ अपनी पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
इस अवसर पर जिला महासचिव मंन्दीप यादव एडवोकेट,ओम प्रकाश शर्मा, बेचेलाल यादव, साजिद अली, युवा नेता लायक यादव,अंकेश कुमार,इलियास मंसूरी सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।